बीकानेर,लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए बीकानेर की पांचू पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही उनसे अब राशि बरामद करने के प्रयास जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार (10-12-2022) को डालूराम पुत्र प्रभूराम जाति जाट उम्र 88 साल निवासी स्वरुपसर पुलिस थाना पांचू रात्री को उनके निवास घर पर कमरे में रखे हुऐ रुपये करीब 3700000/- रुपये रखे हुए थे, जो कोई अज्ञात व्यक्ति रात्री को पीछे का दरवाजा तोड़कर रखे हुए ले गये। मैं और मेरा दोहिता चुनाराम हम दोनों घर पर सो रहे थे। सुबह सुबह 9 बजे उठकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला था। अन्दर कमरे में जाकर देखा, तो समान इधर उधर बिखरा हुआ था। तो मैंने सन्दुक अलमारी देखा तो उसमें मेरे रुपये नही थे।
ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर व योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के द्वारा चोरी की इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा करने के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर सुनील कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा के दिशा निर्देशानुसार पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं सूचना संकलन के आधार संदिग्धों से पूछताछ कर चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्तगणसुरेश पुत्र श्री हजारीराम उम्र 22 साल निवासी स्वरुपसर पुलिस थाना पांच जिला बीकानेर, मनोज पुत्र डालूराम उम्र 22 साल निवासी स्वरुपसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर,गणेशाराम पुत्र कुम्भाराम उम्र 21 साल निवासी कालडी पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर व मदनलाल पुत्र श्री कुम्भाराम उम्र 18 साल निवासी कालडी पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर को दस्तयाब कर अनुसंधान व पुछताछ किया गया तो अभियुक्तगण ने चोरी करने की वारदात व अपना जुर्म स्वीकार करने पर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में चोरी किये गये रुपयों की बरामदगी के लिए अनुसंधान व पुछताछ जारी है।