इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवायें आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी,14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन तीन दिन 2:30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी*
अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड़ जं. रेलखण्ड के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 550, 553 व 535 पर इंजीनियरिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
*आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ जं. रेलसेवा जो दिनांक 16.12.22, 23.12.22 व 30.12.22 को जयपुर से संचालित होगी वह ब्यावर स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा ब्यावर-मारवाड़ जं. स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-जयपुर रेलसेवा दिनांक 16.12.22, 23.12.22 व 30.12.22 को मारवाड़ जं. से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा ब्यावर स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.-ब्यावर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 15.12.22, 22.12.22 व 29.12.22 को काठगोदाम से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं.-लूणी-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।
रीशड्यूल रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक
15.12.22, 22.12.22 व 29.12.22 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 16.12.22, 23.12.22 व 30.12.22 को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अजमेर-चण्डावल स्टेशनों के मध्य 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 16.12.22, 23.12.22 व 30.12.22 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा पालनपुर-मारवाड़ जं. स्टेषनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।