बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के नेतृत्व में ग्रामीण हाट में आयोजित अमृता हाट मेले का भ्रमण किया | संभागीय आयुक्त नीरज के पवन खुद उद्यमियों के साथ बस में बैठकर मेला स्थल पर पहुंचे | संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने सभी उद्यमियों से मेले में अधिक से अधिक खरीददारी हेतु आव्हान किया | संभागीय आयुक्त ने बताया कि अमृता हाट मेले में बीकानेर में पहली बार राज्य के 33 जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहों सहित कुल 170 दुकानें लगाई गई है जिसमें खिलोने, टेराकोटा, बेडशीट, पापड़, बड़ी, मसाले, लाख की चूड़ियां, मिट्टी के बर्तन जैसे अनेक हस्तनिर्मित उत्पाद बिक्री के लिए रखे हुए हैं साथ ही मेले को देखकर यह भी ख़ुशी की बात है कि महिलाओं में स्वावलंबन की भावना का काफी विस्तार हुआ है | जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि मेले को आमजन द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है और महिलाओं का उत्साह बढाने के लिए अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ग्रामीण हाट में पहली बार ऐसे मेले का आयोजन देखने को मिला है जिसमें 33 जिलों से आई महिलाओं ने अपने द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों से बीकानेर वासियों को खरीददारी के लिए मजबूर कर दिया | साथ ही पचीसिया ने सभी उद्यमियों को इन उत्पादों की अधिक से अधिक खरीददारी कर महिलाओं के स्वावलंबन को और अधिक प्रेरित करने का आव्हान किया | इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, चंपकमल सुराणा, वीरेंद्र किराडू, विमल चोरड़िया, विनोद गोयल, नरेश मित्तल, सतीश मैनी, सुशील बंसल, मगनलाल मूंधड़ा, हरिकिशन गहलोत, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, रामकिशन राठी, अशोक गहलोत, पारस डागा, लूणकरण सेठिया, किशनलाल बोथरा, विनोद जोशी, भंवरलाल चंडक, कुंदन लाल बोहरा, पार्षद पुनीत शर्मा, शिवशंकर जाजडा, सुरेश राजपुरोहित, पवन बंशीवाला, नवल दैया, किशन मूंधड़ा, नरपत सेठिया, सुंदर पारीक, राजेन्द्र शर्मा, कन्हैयालाल सोनी, प्रेम सिंह, रामगोपाल खडगावत, एस के राठी, गुरदीप शर्मा, मुकेश खत्री, भानू शर्मा, ओम सोनगरा, गुलाब बोथरा, महावीर दफ्तरी, पवन अग्रवाल, विपिन मुसरफ, हेप्पी मिलवानी, दिनेश सोनगरा, सुरेश पेडीवाल, सुनील सारडा, संदीप बाहेती, कपिल पचीसिया, अभिमन्यु जाजडा, मनीष पचीसिया, निखिल जोशी, लोकेश जाजडा, आर के जाजडा आदि उपस्थित हुए |
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज