Trending Now












बीकानेर,साल 2023 में कुल 121 छुट्टियां पड़ रही हैं, यानि पूरे 4 महीने. हालांकि, इन छुट्टियों में 53 रविवार भी शामिल हैं. लेकिन इनमें समर वेकेशन और विंटर वेकेशन शामिल नहीं है.

नए साल के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बच गए हैं. एक तरफ जहां बच्चों के अंदर क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी का उत्साह अभी से देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके पेरेंट्स साल 2023 में पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर परेशान हैं. दरअसल, बच्चों की छुट्टियों के बारे में जब पहले से पता हो तो पेरेंट्स को वेकेशन का प्लान या फिर कहीं जाने का प्लान बनाने में आसानी होती है. आपको बता दें साल 2023 में कुल 121 छुट्टियां पड़ रही हैं, यानि पूरे 4 महीने. हालांकि, इन छुट्टियों में 53 रविवार भी शामिल हैं. लेकिन इनमें समर वेकेशन और विंटर वेकेशन शामिल नहीं है. आज इस लेख में हम आपको साल 2023 में पड़ने वाली सभी छुट्टियों के बारे में जानकारी देंगे.

ये छुट्टियां आपका काम बना सकती हैं

हफ्ते में वह छुट्टियां आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होती हैं जो गुरुवार, शुक्रवार या फिर शनिवार को पड़ती हैं. क्योंकि इन छुट्टियों के बाद आपके पास वीक ऑफ का चांस रहता है और आपके कहीं भी जाने के लिए कम से कम तीन से चार दिन का समय मिल जाता है. साल 2023 में गुरुवार को पड़ने वाली छुट्टियों के बाद करें तो इनमें रामनवमी, बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और बारावफात है. वहीं शुक्रवार को पड़ने वाली छुट्टियों की बात करें तो इनमें गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा है. जबकि शनिवार को पड़ने वाली छुट्टियों में महाशिवरात्रि ईद और मकर संक्रांति है.

इन छुट्टियों को नहीं बना पाएंगे कोई प्रोग्राम

छुट्टियों के कैलेंडर को देखें तो स्वतंत्रता दिवस, महावीर जयंती, गांधी जयंती, गोवर्धन पूजा, दशहरा, भैया दूज, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस डे की छुट्टियां सप्ताह के ऐसे दिनों में पड़ रही हैं जब आपको केवल 1 दिन की छुट्टी मिलेगी और आप उसे लंबा एक्सटेंड नहीं करा पाएंगे।

पूरे साल में कब कब मिलेगी छुट्टी

  • 14 जनवरी

    – मकर संक्रान्ति

  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 5 फरवरी – मो. हजरत अली जन्मदिवस
  • 18 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 7 मार्च – होलिका दहन
  • 8 मार्च – होली
  • 30 मार्च – राम नवमी
  • 04 अप्रैल – महावीर जयंती
  • 07 अप्रैल – गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल – डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस
  • 22 अप्रैल – ईद उल फितर
  • 05 मई – बुद्ध पूर्णिमा
  • 29 जून – बकरीद
  • 29 जुलाई – मोहर्रम
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  • 31 अगस्त – रक्षाबंधन
  • 07 सितम्बर – जन्माष्टमी
  • 28 सितम्बर – बारावफात
  • 02 अक्टूबर – गांधी जयंती
  • 23 अक्टूबर – महानवमी
  • 24 अक्टूबर – दशहरा / विजयादशमी
  • 12 नवंबर – दीपावली
  • 13 नवंबर – गोवर्धन पूजा
  • 15 नवंबर – भैया दूज / चित्रगुप्त जयंती
  • 27 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा
  • 25 दिसंबर – क्रिसमस
  • डिस्क्लेमर! सरकारी और स्कूलों की छुट्टी के लिस्ट, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.

Author