Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और धामू परिवार के द्वारा विगत 24 दिनो से ११ हजार पौध वितरण महायात्रा चल रही है। जिसके तहत अनेकों मोहल्लो मे पौध वितरण हो रहा है। साथ साथ निराश्रित पशु पक्षियों की सेवा हैतु एक क्विंटल चुग्गे व गर्मी मे खाली होकर सूख रहे पक्षियों परिंडो मे पीने हैतू पानी परिंडे लगाने का अभियान भी अभियान चलाया जा रहा है। “बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति पुष्टि पोषण व पर्यावरण सरंक्षण के तहत” “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति मे हो रही ११००० पोध वितरण महायात्रा के तहत बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज एवं संत मनुजी महाराज के सानिध्य में “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के द्वारा पौध वितरण” किया जा रहा है।पौध वितरण के तहत आजअनेक घरों मोहल्लो व परिवारों मे वितरण सार्वजनिक रुप से किये गये।आज का पौध वितरण नयाशहर, चोंखूटी क्षेत्र सुथारों की बडी गवाड़ ईदगाह बारी, विश्व कर्मा कालोनी,आदि मोहल्लो मे अब तक करीब 2700 पौधों का वितरण अब तक किया जा चुका है।
पौध वितरण”समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामु की स्मृति में”धामू परिवार के “रूपकिशोर,नवरत्न, शिवलाल धामू परिवार द्वारा हो रहा है।पोध वितरण दुकानों व अनेक मोहल्लो मे अनेक परिवारों को पोध वितरण सेवा की जा रही हे। जिसमें सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल,ओमप्रकाश कुलरिया, देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक,
शेखर,भाटी,आदि द्वारा अपनी सेवाएं पर्यावरण सरंक्षण व पशु पक्षियों हितार्थ दे रहे हैं।

Author