Trending Now




बीकानेर,सींथल में घर घर ओषधीय पौधे वितरण राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत वन विभाग की ओर से ग्राम पंचायत सींथल में घर घर ओषधीय पौधे वितरण किये जा रहे है। गाढ़वाला नर्सरी से प्राप्त नीम गिलोय,तुलसी, आसकन्द, कालमेघ आदि ओषधीय पौधे ग्राम पंचायत में उपलब्ध है। कार्यालय समय व इसके अलावा भी कोई भी ग्रामीण अपने घर मे लगा सकते है। जिससे घर मे रोग मुक्त वातावरण रहेगा।
ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने बताया कि सींथल में ग्रामीण व खासकर महिलाएं व बच्चों में पौधों के प्रति काफी लगाव देखने को मिल रहा है। पंचायत सहायक रमेश बीठू पौधों के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दे रहे है।

Author