Trending Now












बीकानेर, सेवादल बीकानेर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती से चलाये का रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन ग्राम पंचायत उदयरामसर तथा ग्राम पंचायत मोरखाना में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवादल द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के स्वप्नद्रष्टा स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। सरपंच उदयरामसर श्री हेमंत यादव ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा कहा कि स्व. राजीव गांधी का मानना था कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सबल नहीं होगी, तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता। उन्होंने अपने कार्यकाल में ही पंचायतीराज व्यवस्था का पूरा प्रस्ताव तैयार कराया था। सत्ता के विकेंद्रीकरण हेतु राजीव जी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर अध्यक्ष शिव शंकर हर्ष, नरसिंह व्यास द्वारा ग्राम पंचायत को राष्ट्रध्वज भेंट किया गया। कार्यक्रम में सरपंचगण सर्वश्री गणेशदान चारण (सींथल), इमरान शाह(जामसर), राधेश्याम उपाध्याय(कोलासर), मोहनलाल सारण(गाढ़वाला), उदाराम मेघवाल(स्वरूपडेसर), मांगीलाल मेघवाल(गीगासर), मूलाराम चौधरी(सूरतसिंहपूरा), भागीरथ गोदारा(शेरेरा), भैंरूसिंह सिसोदिया(खारा) तथा हरचंद मेघवाल, कुलदीप बिश्नोई, लालचंद लेखाला आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत मोरखाना में भी स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। श्री लालजी हलवाई ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा कहा कि स्व. राजीव गांधी पंचायतीराज व्यवस्था के स्वप्नद्रष्टा थे। देशभर में ग्राम-सरकार की अवधारणा लागू करने में उनके द्वारा किया गया, उन्ही के प्रयासों से पंचायतों को वही दर्जा मिला जो संसद और विधानसभाओं को प्राप्त है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोरखाना में योगेश गहलोत, अशोक पारीक, संजय गिला द्वारा ग्राम पंचायत मोरखाना को राष्ट्रध्वज भेंट किया गया। कार्यक्रम में सरपंचगण सर्वश्री गोपालराम जी(गजरूपडेसर), भंवरलाल जी सोखल(सुरपुरा), मलूराम जी (बाधनु) , बनवारी जी विश्नोई(बनिया), सरपंच प्रतिनिधि गण सर्वश्री लालाराम जी कुमावत, हरिराम सारण, केशुराम जी मेघवाल, पीराराम जी नायक, पंचायत समिति सदस्य परमनाराम जी तरड़, पन्नाराम जी डेलू, रामसिंह जी भाटी रामनारायण जी खुड़िया आदि उपस्थित रहे। ज्ञात रहे सेवादल द्बारा आयोजित इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शहर अध्यक्ष शिवशंकर हर्ष के शानिध्य मे हुआ जिसमे सेवादल के सभी कार्यकर्ताओ ने अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज रात को सेवादल का दल दिल्ली के लिए रवाना होगा एवं राजीव गांधी की जयंती पर होने वाले मार्च पास्ट मे भाग लेगा।

Author