बीकानेर,प्रदेश की नाकारा, भ्रष्ट और अकर्मण्य अशोक गहलोत सरकार के 4 वर्षों के कुशासन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभाओं में जन आंदोलन के रूप में निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा शुक्रवार को भी लगातार आठवें दिन जारी रही ।
जिला महामंत्री और यात्रा कार्यक्रम प्रमुख मोहन सुराणा ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा के लालगढ़ मंडल में प्रथम दिन और पश्चिम विधानसभा के नयाशहर मंडल क्षेत्र में दूसरे दिन जन आक्रोश यात्रा का आयोजन किया गया । इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जन सभाओं, चौपालों और घर-घर जनसंपर्क के माध्यम से गहलोत सरकार के विफल शासन के बारे में आमजन को जानकारी दी और सरकार के खिलाफ समस्याओं का संकलन किया ।
*बीकानेर पश्चिम विधानसभा*
भाजपा नयाशहर मंडल यात्रा संयोजक गिरिराज व्यास ने बताया कि यात्रा अग्रसेन भवन, गोगागेट से प्रारंभ होकर, दरगडो का मोहल्ला, भुजिया बाजार, रांगडी चौक, सुनारों की बड़ी गुवाड, कोचरों का चौक, बेगाणी मोहल्ला, गुर्जरों का मोहल्ला, जेल रोड होते हुए लेडी एल्गिन स्कूल के पास समाप्त हुई । इस दौरान अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं के आयोजन के साथ ही आमजन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया ।
नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि शिक्षा मंत्री का गृह जिला भी आज तक इस सरकार में विकास की बाट जोह रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग काफी समय से लंबित है, सड़कों का बुरा हाल है लेकिन विकास के नाम पर केवल शिलापट्टिकाएँ लगाने की होड़ लगी हुई है।
राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य, जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, भाजपा नेता विजय मोहन जोशी, पार्षद सुधा आचार्य, किशोर आचार्य इत्यादि वक्ताओं ने भी गहलोत सरकार को जंगलराज और कुशासन वाली सरकार बताया ।
यात्रा के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य, जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, भाजपा नेता विजय मोहन जोशी, यात्रा विधानसभा संयोजक वेद व्यास, पार्षद किशोर आचार्य, सुधा आचार्य, अशोक माली, मो. रमजान अब्बासी, कमल आचार्य, मनोज पुरोहित, विजय नरसिंह व्यास, वेंकट व्यास, गिरिराज व्यास, धर्मप्रकाश सोनी, तारा सोनी, रितु आचार्य, शंकर भादाणी, रासबिहारी जोशी, सोमनाथ किरायत, दुष्यंत तंवर, चंद्रप्रकाश गहलोत, गिरिराज जोशी, जगदीश सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*बीकानेर पूर्व विधानसभा*
भाजपा लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा को बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुनील गहलोत, मोहन सुराणा, डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, कौशल शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ असवाल इत्यादि पदाधिकारियों ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया ।
यात्रा मुक्ता प्रसाद सेक्टर नंबर 2 तिराहे से आरंभ होकर मूर्ति पार्क, मुख्य बाजार, भीम नगर, गली नंबर 20, यूआईटी कॉलोनी, देवकीनंदन भवन, डूडी इलेक्ट्रॉनिक्स होते हुए गली नंबर 2 भरत किराना स्टोर मुख्य बाजार में समाप्त हुई । इस दौरान सात बड़ी जन चौपाल सभाओं के आयोजन के साथ ही अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत कार्यक्रम भी हुआ ।
इस अवसर पर पार्षद मजीदन चौहान, मंडल महामंत्री मो. फारुख चौहान, पार्षद मांगीलाल बिश्नोई, जितेन्द्र सिंह भाटी, कमल सेन, छतर सिंह चौहान, रामनिवास विश्नोई, श्याम विश्नोई, आनंद सोनी, धर्मपाल डूडी, पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत, नवल प्रजापत इत्यादि की अगुवाई में जन आक्रोश यात्रा का स्वागत और सभा का कार्यक्रम रखा गया ।
नुक्कड़ सभाओं में वक्ताओं ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे हर मोर्चे पर विफल, आमजन के साथ वादाखिलाफी करने वाली झूठी और झांसेबाज सरकार बताया ।
शुक्रवार को पूर्व विधानसभा की यात्रा के दौरान विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, सुरेंद्र सिंह शेखावत, मधुरिमा सिंह, कौशल शर्मा, पार्षद मजीदन चौहान, मंडल महामंत्री मो. फारुख चौहान, पार्षद मांगीलाल बिश्नोई, जितेन्द्र सिंह भाटी, अनूप गहलोत, सुरेश भसीन, मंजूलता रावत, कमल सेन, छतर सिंह चौहान, रामनिवास विश्नोई, श्याम विश्नोई, आनंद सोनी, धर्मपाल डूडी, पूर्व पार्षद सोहनलाल प्रजापत, नवल प्रजापत, राधा खत्री, भारती अरोड़ा,आशा पारीक, जयकिशन पारीक, सोहनलाल चांवरिया, विनायक पारीक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।