Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अरुण कुमार ने कृषि महाविद्यालय बीकानेर के सभागार में विश्वविद्यालय के शिक्षण, अनुसंधान एवं कृषि प्रसार के सभी शैक्षणिक संकाय सदस्यों की बैठक ली। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह ने बताया कि

बैठक में कुलपति ने वर्ष 2030 के परिदृश्य ध्यान में रखते हुए, कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन करने को कहा। इसके साथ ही निर्देशित किया कि एक्सपेरिमेंटल लर्निंग यूनिट को सुचारू रूप से चलाया जाए जिससे विश्वविद्यालय का समग्र विकास के साथ-साथ विश्वविद्यालय की आय में भी बढ़ोतरी हो l कुलपति ने टीचिंग के पदों को खाली देखते हुए कुलसचिव एवं डीन /डायरेक्टर को इस हेतु रोस्टर तैयार करने के लिए कहा और विश्वविद्यालय के सभी फैकेल्टी मेंबर को लंबित सभी एरियर समय पर दिलवाने तथा CAS शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में अधिष्ठाता एवं शिक्षण संकाय अध्यक्ष डॉ आई.पी.सिंह शिक्षण कार्य का शासनादेश के अनुसार उपलब्धि, प्रगति एवं भविष्य योजना के बारे में जानकारी दी। अनुसंधान कार्य, डॉ पी. एस. शेखावत, प्रसार शिक्षा का डॉ सुभाष चंद्र व सामुदायिक विज्ञान की जानकारी डॉ विमला डूंकवाल ने साझा की। इस अवसर पर कुलसचिव कपूर शंकर मान सहित अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, यूनिट प्रभारी सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा। आज ही शाम चार बजे महाविद्यालय के शैक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर उनके कार्यभार, विभाग व कार्य में होने वाली समस्याओं की जानकारी ली व सभी को निष्ठा पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

Author