बीकानेर,यमुनानगर,जिला पुलिस की अपराध शाखा-2 ने शहर के मशहूर बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक,उसके बेटे व ड्राइवर को बुधवार को 972 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया.उनकी टाटा सफारी को भी कब्जे में ले.लिया. तीनों आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया व उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान कस्बा रादौर में धर्मशाला के पास नाका लगाया हुआ था. बुधवार की सुबह कस्बा रादौर की धर्मशाला के पास नाके पर पुलिस ने एक टाटा सफारी को शक के आधार पर रोका और उनसे पूछताछ की.शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें से 972 ग्राम अफीम बरामद हुई. टाटा सफारी में बैठे बीकानेर मिष्ठान भंडार के संचालक जोग सिंह उनके पुत्र राकेश कुमार व टाटा सफारी चालक ड्राइवर देवी दयाल को गिरफ्तार कर तीनों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है. बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. अफीम की कीमत बाजार में लगभग 2 लाख रूपये के करीब बताई जा रही है.