बीकानेर,प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के 4 वर्षों के कुशासन, भ्रष्टाचार और जंगलराज वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभाओं में जन आंदोलन के रूप में निकाली जा रही जनाक्रोश यात्रा बुधवार को भी कार्यकर्ताओं के भारी उत्साह और आमजन से जुड़ाव के साथ जोशीले अंदाज में लगतार जारी रही ।
जन आक्रोश यात्रा जिला संयोजक डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि बुधवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा के गंगाशहर मंडल क्षेत्र में प्रथम दिन और पश्चिम विधानसभा के पुराना शहर मंडल क्षेत्र में दूसरे दिन जन आक्रोश यात्रा का आयोजन किया गया । इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभाओं, चौपालों और घर-घर जनसंपर्क के माध्यम से गहलोत सरकार विफलताओं और कारगुजारियों को आमजन तक पंहुचाया ।
जन आक्रोश यात्रा मीडिया प्रमुख मनीष आचार्य ने बताया कि रथ में उपलब्ध शिकायत पेटिका में राज्य सरकार के खिलाफ आमजन की सैंकड़ों शिकायतों का संकलन किया गया और साथ ही प्रदेश भाजपा द्वारा जारी मिस कॉल नम्बर 8140200200 पर मिस कॉल करवाकर भी राज्य सरकार के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई गई ।
*बीकानेर पूर्व विधानसभा*
भाजपा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा की जन आक्रोश यात्रा मंडल क्षेत्र में प्राकृतिक चिकित्सालय से आरंभ होकर महावीर चौक, गंगाशहर बाजार, मुरली मनोहर मंदिर भीनासर, सेठिया मोहल्ला, पाबू चौक, इंदिरा चौक होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई । जन आक्रोश यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केसरिया साफा पहनकर जोश और उत्साह के साथ रैली में हिस्सा लिया और अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया ।
नुक्कड़ सभाओं और चौपाल के दौरान अपने संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी माधोराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार को केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है और प्रदेश की जनता से इनका कोई सरोकार नहीं है ।
भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेता राहुल गांधी किस मुंह से राजस्थान में यह यात्रा निकालने आए हैं यह विचारणीय प्रश्न है क्योंकि उन्होंने ही विधानसभा चुनाव में एक से दस तक की गिनती गिनते हुए किसानों की संपूर्ण ऋण माफी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने जैसे झांसे दिए थे और अब भारत जोड़ने के नाम पर केवल अपनी रि-लॉन्चिंग करने के लिए प्रदेश में पधारे है। उन्होंने कहा कि जिनके पूर्वजों और पार्टी का इतिहास ही सदैव भारत को तोड़ने और विभाजन का रहा हो वो भारत जोड़ने की बात कैसे कर सकते हैं।
जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की नाकारा, निकम्मी, भ्रष्ट, फरेबी और अंतर्कलह से जूझती हुई पंगु सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है और इस सरकार ने आमजन के साथ विश्वासघात किया है।
यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, महावीर रांका, नारायण चौपड़ा, डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सुरेश भसीन, पार्षद भंवरलाल सहू इत्यादि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए।
जन आक्रोश यात्रा के स्वागत और सभाओं के दौरान यात्रा विधानसभा संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, बंशीलाल तंवर, कौशल शर्मा, श्यामसुंदर चौधरी, पंकज अग्रवाल, शिखरचंद डागा, मुल्तानचंद बैद, मदन सियाग, मदन सोनी रघुवीर प्रजापत, दीपक यादव, पुखराज स्वामी, राजाराम सिगढ़, विक्रम राजपुरोहित, चंद्रप्रकाश गहलोत, दिलीप कातेला, चंद्रशेखर शर्मा, आनंद सोनी, राजेंद्र शर्मा, इंद्रचंद राव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*बीकानेर पश्चिम विधानसभा*
भाजपा पुराना शहर मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य ने बताया कि बीकानेर पश्चिम की यात्रा दूसरे दिन मंडल क्षेत्र में दम्माणी चौक से रवाना होकर बेसिक स्कूल, एमएम स्कूल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यास चौक, बारह गुवाड़ भट्टडो का चौक, बेणीसर बारी, सुथारों की बड़ी गुवाड़ होते हुए सेन भवन, शीतला गेट के बाहर समाप्त हुई ।
दम्माणी चौक से आरम्भ हुई यात्रा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य, जिला उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, भाजपा नेता विजय मोहन जोशी इत्यादि पदाधिकारियों ने पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया । जन आक्रोश यात्रा का पुष्करणा स्कूल, बारह गुवाड़, जुगल भवन के पास और सेन भवन, शीतला गेट सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया।
इस दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओ को संबोधित करते हुए डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गोकुल जोशी, विजय मोहन जोशी, पार्षद किशोर आचार्य, मोहम्मद रमजान अब्बासी इत्यादि वक्ताओं ने गहलोत सरकार को नाकारा बताते हुए जनसरोकार से जुड़े हर मुद्दे पर विफल बताया ।
यात्रा के दौरान यात्रा विधानसभा संयोजक वेद व्यास, मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, अरुण जैन, संपत पारीक, सुषमा बिस्सा, मो. रमजान अब्बासी, कौशल शर्मा, मनोज पुरोहित, पार्षद किशोर आचार्य, दुलीचंद सेवग, प्रदीप उपाध्याय, हसन अली टाक, मुकेश आचार्य, दुर्गाशंकर व्यास, मुकेश ओझा, गिरिराज जोशी, सतीश किराडू, अनिल हर्ष, राजकुमार कच्छावा, ओमप्रकाश सुथार, सुशील आचार्य, नरेन्द्र पारीक, रास बिहारी जोशी, विजय शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे