Trending Now












बीकानेर,श्री कोलायत। 63 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कोलायत के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड और सात कांस्य सहित जीते 10 पदक। कपिल मुनि नि:शुल्क स्पोर्ट्स एकैडमी के कोच रामावतार सैन ने बताया की इस प्रतियोगिता में बी.डी. भोजक स्कूल के कंवलजीत सिंह सरदार ने 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता और इसी स्कूल के जयवर्धन गहलोत ने 100 मीटर दौड़ मे कांस्य पदक जीता, जय महावीर स्कूल के राहुल सेन ने ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता, और जय महावीर स्कूल के चार खिलाडियों ने मिलकर 4×100 मीटर रिले दौड़ मे कांस्य पदक जीते। और कोलायत के विनोद कुमावत ने जैसलमेर जिले की सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल 1120 आरडी से खेलते हुए लंबी कूद और ऊंची कूद मे गोल्ड मेडल जीते और 100 दौड़ मे कांस्य पदक प्राप्त किया। इन खिलाडियों के मेडल जीतकर कोलायत पहुंचने पर पूरे कोलायत वासियों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इनमें कंवलजीत सिंह सरदार और विनोद कुमावत का राज्य स्तर पर चयन हुआ है , जो जनवरी में जालोर खेलने जाएंगे। इस मौके पर भगवान देव सारस्वत ,जगदीश खत्री, प्रभुदयाल मूंधड़ा, खिंयाराम सेन, ओम प्रकाश ढाल, अमित भोजक, नितेश भोजक, सुभाष बिश्नोई, दुर्गपाल सिंह राजवी, दीपक खेरीवाल , लालचंद भांभू और शंभू दयाल पुरोहित आदि ने स्वागत किया।

Author