Trending Now




बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आइक्यूएसी तथा राजकीय डूंगर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की ग्रीन केमेस्ट्री रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक “नेशनल वर्कशॉप ऑन प्रिपरेशन ऑफ पोस्टर्स एंड ई प्रेजेंटेशंस” था । कार्यशाला का प्रारंभ सरस्वती माता के माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ । इसके पश्चात आइक्यूएसी प्रभारी तथा कार्यशाला प्रभारी डॉ मोनिका खेत्रपाल ने सभी का स्वागत किया । बीआईआरसी लैब के संस्थापक डॉ नरेंद्र भोजक ने विद्यार्थियों के सामने कार्यशाला की प्रस्तावना विस्तार से रखी। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ विजय श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित कर कार्यशाला की महत्ता के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला की प्रथम तकनीकी चरण “आईडियाज एंड मेथाडोलॉजी फॉर पोस्टर्स , ई पोस्टर्स, ई प्रेजेंटेशन फॉर बिगनर्स “में डॉक्टर नरेंद्र भोजक तथा डॉक्टर भंडारी ने पोस्टर बनाने के तरीके तथा उसकी गुणवत्ता बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला की द्वितीय तकनीकी चरण “हाउ टू प्रिपेयर एब्स्ट्रेक्ट एंड पेपर ” में विद्यार्थियों को पांच ग्रुप में बांटा गया जिसमें डॉ सत्यनारायण जाटोलिया, डॉ विनोद कुमारी, डॉ राजाराम , डॉ उमा राठौड़, डॉ सीमा व्यास, डॉ राजपाल सिंह , डॉक्टर नीरू गुप्ता, डॉ वीणा पुरोहित , डॉ रीना साहा, डॉ हेमेंद्र भंडारी डॉ निधि अग्रवाल तथा डॉ आशा शर्मा ने छात्राओं को पोस्टर शीर्षक तथा abstract बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया । इसके पश्चात 17 विद्यार्थियों ने ग्रुप लीडर आचार्यों के निर्देशन में ऑन स्पॉट टॉपिक पर प्रेजेंटेशन दिया। कार्यशाला में लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर तथा बेसिक कॉलेज से आए विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में समापन समारोह में प्राचार्य ने गेस्ट स्पीकर को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।अंत में डॉ इंदिरा गोस्वामी ने सभी का आभार अभिव्यक्त किया कार्यशाला में विभिन्न समस्त संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Author