Trending Now












बीकानेर,के केईएम रोड बेस्ड ज्ञान गंगा के प्रमुख कमल सांखला कहते है कि लॉकडाउन के दौरान कारोबार अच्छा रहा गोदाम से लोग टाइम पास के लिए क्रिएटिव सामग्री ले जाते रहे। अब कारोबार कोरोना से पहले वाले ट्रैक पर आ चुका है। हालांकि आर्थिक मंदी चल रही है। लिक्विडिटी ठीक है। कोई प्रोबल्म नहीं है। बाजार में पहले से काफी सुधार देखने को मिल रहा है। वैश्विक उथल-पुथल को लेकर कमल कहते हैं कि उत्पादों की रेटों में बहुत ज्यादा फ्लेजुएशन आ गया है। घरेलू खर्च बहुत बढ़ गया है। कमल कहते हैं कि कोरोना के बाद खचों में कटौती को लेकर स्टाफ की कमी करनी पड़ी। इसके अलावा अंदर वैरियेबल खर्च भी कम कर दिए। सांखला की फर्म ज्ञान गंगा में हॉबी, आर्ट एंड क्राफ्ट व संबंधित सभी मैटेरियल्स उपलब्ध है। फर्म के मोहित सांखला कहते है कि बीकानेर को टॉप 10 से 15 स्कूल्स के स्टूडेंट्स यहाँ से आर्ट एंड क्राफ्ट की सामग्री खरीदते हैं। क्योंकि हमारे यहां इनकी विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। इसके अलावा मैरिज इंडस्ट्री से जुड़ी पैकेजिंग का तमाम मैटिरियल विभिन्न आकर्षक वैराइटिज में यहां उपलब्ध है। फर्म का बीकानेर के आस पास के एरिया के साथ गंगानगर, हनुमानगढ़ चुरू व जैसलमेर तक कस्टमर बेस है।

करीब 22 साल का कारोबारी अनुभव रखने वाले मिलनसार बिजनेसमैन कमल सांखला कहते है कि कारोबार के शुरुआती दिनों में अच्छे प्रोडक्ट्स ढूंढ़ने के लिए वे प्रमुख शहरों में खूब रिसर्च व मेहनत करते थे तब जाकर बढ़िया वैरायटी मिलती थी, लेकिन अब एक क्लिक पर सब उपलब्ध हो जाता है। नई तकनीक से काफी बदलाव आया है। कमल वर्ष 1998 से 2002 तक स्टेशनरी से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों का काम करते थे। इसके बाद ही पूरी तरह से आर्ट एंड क्राफ्ट के कारोबार में जुट गए। वहीं पिछले करीब 7 साल से कमल के काम में सहयोग कर रहे उनके पुत्र मोहित सांखला नई तकनीकों के सहारे इस आर्ट एंड क्राफ्ट के कारोबार को आगे ले जाने में काफी हद तक कामयाब हो रहे हैं। नये एन्टरप्रेन्योर को लेकर कमल कहते हैं कि इस कारोबार में कोई दिकत नहीं है। लेकिन समय को देखते हुए नये बिजनेस का पहले अध्ययन कर लें फिर ही इस सेगमेंट में प्रवेश करें। क्योंकि पहले में अब के मार्जिन में बहुत फर्क आ गया है। मार्जिन कम हो गया है। उस हिसाब से आउटपुट नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि होलसेलर को दिकत आ रही है तो रिटलेर भी प्रोबल्म फेस कर रहा है। फिर भी कोई मेहनत करें तो इस कारोबार का फ्यूचर ब्राइट है। नये कारोबारी अवसरों को लेकर कमल कहते हैं कि हमें इसी काम से फुर्सत नहीं है। फिर भी हम इसी काम की और विस्तार देने की सोच रहे हैं।

Author