Trending Now












बीकानेर,श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवशीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसके प्रथम सत्र में युवाओ में बढ़ता अवसाद विषय पर परिचर्चा रखी गई , जिसमे मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक डॉ.कन्हैयालाल कच्छावा थे । उन्होंने अपने उद्द्बोधन में कहा कि युवाओं में आत्मविश्वास कि कमी के कारण अवसाद कि समस्या बढ़ रही हैं । जिसके लिए व्यक्ति परिवार और समाज का नकारात्मक दृष्टिकोण मूल कारण हैं और सोशल मिडिया व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के अधिक उपयोग के कारण सामाजिक अंतर क्रिया व् संवाद में कमी आरही हैं । वही दूसरी तरह युवाओं में उच्च महत्वाकांक्षा व् लक्ष्य को लेकर दिग्भ्रमिता के कारण अवसाद के मामले बढ़ रहे हैं ।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया । राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर प्रभारी प्रो. अरुणा त्यागी ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया और कार्यक्रम का संचालन प्रभारी डॉ राजेन्द्र जोशी ने किया । शिविर के द्वितीय चरण में महाविद्यालय परिसर में श्रम दान व् पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया । जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़कर श्रमदान किया ।

Author