Trending Now




बीकानेर,भारत संचार निगम लिमिटेड में आज डॉ अम्बेडकर के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी गई तथा नागरिकों को दिए गए संवैधानिक अधिकारों के लिए उनको याद किया गया । एससी. एसटी. वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के कार्यालय में महाप्रबंधक बीकानेर श्री एन. राम , महाप्रबंधक प्रचालन श्री ओ. पी. खत्री ,आईएफए श्री रवि सोनी ,सेवा के जिलाध्यक्ष श्री ललित आसेरी व वित्त सचिव दीपचंद हटीला ,अगोटा के जिला सचिव श्री मदन पुरी व जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र चिनिया , एसएनईए के परिमंडल अध्यक्ष श्री महेश व्यास व auab जिला प्रवक्ता प्रवक्ता श्री ताहिर हुसैन , बीएसएनएलईयू के विकास भंडारी व मो हनीफ , एनएफटीई के दिनेश मीना सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । हर साल 6 दिसंबर को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उनकी पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, जिन्हें हम सब बाबासाहेब के नाम से भी जानते हैं। डॉ. भीमराव अम्बेडकर को संविधान का जनक कहा जाता है। हर साल 6 दिसंबर के दिन बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Author