बीकानेर,आज बाबा साहब डॉ,भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर “सामाजिक उत्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की भूमिका पर संगोष्ठी” का आयोजन 6 दिसंबर 2022 को सायं 5 बजे स्थान रेलवे ऑडिटोटोरियम डीआरएम ऑफिस के पास, बीकानेर में रखा गया है। जिसमें
मुख्य अतिथि – ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, ( I G पुलिस विभाग )
विशिष्ट अतिथि – प्रदीप के गवांडे आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर
अध्यक्षता – मदन गोपाल मेघवाल महानिदेशक अंबेडकर विद्यापीठ जयपुर
वक्तागण – प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्यानी, डॉ मनमोहन सिंह यादव, प्रोफेसर चंद्रप्रकाश कछावा, डॉ अंजू पोपली प्रिंसिपल लायल पब्लिक स्कूल , अब्दुल वाहिद प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज PBM के मुख्य अतिथि रहे ।,
समाज के सभी वसिष्ठ मुख्य अतिथियों ने अंबेडकर का हमारे देश के संविधान के कंस्टीट्यूशन के निर्माता होने की एक महत्यपूर्ण भूमिका का बखान किया । शिक्षा के प्रति बाबसाहब अंबेडकर का कंट्रीब्यूशन और शिक्षा के द्वारा समाज का उत्थान जो उनका उद्देश्य एवम् समर्पण उनके वाक्यातित्व का उल्लेख किया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन बीकानेर के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट श्री सुरेंद्र कुमार बेरी जी के द्वारा किया गया । तथाकत फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री लाखीरामजी बिबान ने किया ।