Trending Now












बीकानेर। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य के गवर्नमेंट कॉलेजों में यूजी फस्र्ट एयर में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से शुरू होंगे। स्टूडेंट्स की ओर से 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। स्टूडेंट्स ने प्रवेश की तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस बार मारामारी रहेगी।
फस्र्ट डिवीजन से पास होने वाले स्टूडेंट्स को भी सरकारी कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाएगा। राजकीय डूंगर और एमएस कॉलेज सहित जिले के 12 सरकारी कॉलेजों में यूजी फस्र्ट ईयर में 8644 सीटें निर्धारित है। जबकि बीकानेर से 12वीं कक्षा में तीनों फैकेल्टी आट्र्स, कॉमर्स, साइंस से फस्र्ट डिवीजन से पास आउट होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 28,678 है।
इस हिसाब से केवल फस्र्ट डिवीजन से पास होने वाले 30 फीसदी स्टूडेंट्स का एडमिशन ही सरकारी कॉलेज में हो पाएगा। 20 हजार स्टूडेंट्स को सरकारी कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाएगा। विदित रहे कि कोविड-19 के चलते इस बार 12वीं कक्षा में स्टूडेंट्स को 40:20:20:20 के फार्मूले से पास किया गया है। जिले से तीनों फैकल्टी में 28,708 स्टूडेंट्स में से 28,678 फस्र्ट डिवीजन से पास में है। 30 स्टूडेंट्स के सैकंड डिवीजन आई है।
कैटेगरी वार रिक्त सीटों पर आवेदन 15 सितंबर से
कैटेगरी वार रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से लिए जाएंगे। यह आवेदन 21 सितंबर तक किए जा सकेंगे। आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन 22 सितंबर तक होगा। रिक्त सीटों के लिए अंतिम प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 23 सितंबर और अभ्यर्थियों को ईमित्र पर शुल्क 27 सितंबर तक जमा कराना होगा। प्रवेशित स्टूडेंट्स की सूची 28 सितंबर को जारी होगी। 29 सितंबर को नए स्टूडेंट्स का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन होगा।
ऑनलाइन आवेदन – 18 अगस्त से
आवेदन की अंतिम तिथि – 31 अगस्त
ऑनलाइन सत्यापन -3 सितंबर
मेरिट लिस्ट व वेटिंग लिस्ट – 6 सितंबर
ई-मित्र पर शुल्क – 11 सितंबर
प्रवेशितों की प्रथम सूची -14 सितंबर
अभ्यर्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन – 17 सितंबर
ऑनलाइन स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य -18 सितंबर

Author