Trending Now




बीकानेर,कृषि महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत आज मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ʺफूलगोभी, पत्तागोभी तथा गांठगोभी (कॉल क्राप्स) की आधुनिक खेतीʺ विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीकानेर जिले के विभिन्न गाँवों एवं तहसील से 26 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। इस दौरान फूलगोभी, पत्तागोभी एवं गांठगोभी की आधुनिक खेती तथा ड्रिप सिंचाई-सिद्धान्त एवं तंत्र स्थापना पर व्याख्यान दिये गये। साथ ही किसानों को फील्ड विजिट करवाकर इन सब्जियों की आधुनिक खेती पर लगाये गये प्रदर्षन को भी दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के अनुसंधान निदेशक डॉ पी. एस. शेखावत थे जिन्होंने किसानों को सब्जियों को उगाने की तथा जल बचत के साथ-साथ जैविक खेती को अपनाने की सलाह दी तथा कार्यक्रम के अन्त में प्रमाण पत्र वितरण भी किये। प्रशिक्षण आयोजक, परियोजना निदेशक डॉ पी के यादव ने इस परियोजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान दी। कार्यक्रम की संयोजिका थी सहायक आचार्य डॉ सीमा त्यागी ने प्रतिभागी किसानों को प्राकृतिक खेती की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Author