बीकानेर,जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने लूट व अपहरण के मामले में तीन बदमाशों को धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान तांतवास पांचुड़ी निवासी 21 वर्षीय दुर्गाराम पुत्र मांगाराम मेघवाल, दियातरा, कोलायत हाल बंगला नगर निवासी 28 वर्षीय कालुराम उपाध्याय पुत्र हड़मानाराम व अंबेडकर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय श्याम नायक पुत्र सीताराम के रूप में हुई है।
आरोपी दुर्गाराम अपहरण का आरोपी हैं। अगस्त माह में नागौर के पांचुड़ी से एक युवक का अपहरण हुआ था। नागौर पुलिस से सूचना मिली थी कि तीन बदमाश एक युवक का अपहरण कर बीकानेर आए हैं। गंगाशहर पुलिस के तत्कालीन सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी मय टीम ने उदयरामसर बाईपास से कार का पीछा किया। आरोपियों को आखिर जेएनवीसी पुलिस की मदद से जेएनवीसी इलाके में दबोच लिया गया। तब दो आरोपी पुलिस के हाथ लग गए मगर दुर्गाराम फरार होने में सफल हो गया। आरोपियों की कार से एक पिस्टल बरामद हुई, जिसका जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। उसी मुकदमें में आरोपी दुर्गाराम को नागौर से गिरफ्तार कर लाया गया है।
वहीं कालुराम व श्याम पैसे लूटने के आरोपी हैं। 24 नवंबर को लिछमाणराम ने यूरिया के 10 कट्टे मंडी के सामने की दुकान से खरीदे थे। वह आरोपियों की टैक्सी में बैठकर गाढ़वाला जा रहा था। इसी दौरान आरोपी सागर की छतरियों के पास सुनसान जगह पर टैक्सी ले गए। जहां किसान के साथ मारपीट कर उसे पटक दिया। उसकी जेब से पैसे लूट कर भाग गए।
एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन, सीओ सदर शालिनी बजाज के डायरेक्ट सुपरविजन व थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली एएसआई राधेश्याम व एएसआई पूरण सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, कांस्टेबल अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ओमप्रकाश व भगवान सिंह तथा जेएनवीसी थाने के कांस्टेबल रामवतार व प्रभु राम शामिल थे।