Trending Now












बीकानेर, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित संभाग स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में वोटर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई।
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाई इस स्टॉल का अवलोकन संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाए। इसके लिए निर्वाचन विभाग अब साल में चार अवसर दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता को मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाना जरूरी है। वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे कोई भी वंचित नहीं रहे। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य, स्टेट लेवल मास्टर डॉ. वाइ.बी. माथुर, गोपाल जोशी, सुधीर मिश्रा और पवन खत्री आदि मौजूद रहे।

Author