बीकानेर,जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान कुम्हार सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत खनिज आधारित उद्योगों के लिए 200 कुम्हारी कारीगरों के लिए 200 विद्युत चालित चाक का वितरण किया जाना है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि इसके लिए सदस्यों एवं लाभार्थियों का चयन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्रों, खादी और ग्रोमोद्योेग बोर्ड, नाबार्ड, आदिवासी विकास निगम, महिला बाल विकास, राजीविका, खादी संस्थाओं/एनजीओ आदि के माध्यम से आवेदन 20 दिसंबर तक ’पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर आमंत्रित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे को निःशुल्क, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से 10 प्रतिशत व सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी से 20 प्रतिशत प्रति लाभार्थी स्वयं का अंशदान जमा करवाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं विद्युत चालित चाक का वितरण खादी और ग्रामोद्योग आयोग, जयपुर द्वारा करवाया जायेगा तथा ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में जिला उद्योग एंव वाणिज्य केन्द्र, रानीबाजार एवं क्षेत्रिय कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग बीकानेर में सम्पर्क कर सकता है।