Trending Now




बीकानेर,सोने की तस्करी के मामले में बीकानेर का नाम एक फिर सुर्खियों में आया है । जानकारी के अनुसार सोने की तस्करी में लिप्त एक युवक को अभी पिछले माह ही राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने जयपुर स्टेशन पर करीब एक किलो आठ सौ ग्राम सोने के साथ दबोचा था। जांच पड़ताल में सामने आया कि मौके पर पकड़े गये युवक से बरामद किया गया सोना तस्करी के जरिये लाया गया था,जिसकी किमत करीब एक करोड़ आंकी गई है। पकड़ा गया युवक रौनक सोनी यहां बीकानेर के एक नामी गोल्ड तस्कर का सगा भांजा बताया जाता है। तस्करी के इस मामले में बीकानेर के तीन गोल्ड तस्करों के नाम सामने आये है। राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम इन तीनों गोल्ड तस्करों की कुण्डली खंगालने में जुटी है। सूत्रों ने बताया है कि बीकानेर मेें गोल्ड तस्करों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। गिरोह के तार अंतरर्राष्ट्रीय गोल्ड तस्करों से जुड़े हुए है। इससे पहले भी बीकानेर के कई गोल्ड तस्कर दिल्ली,गुवाहटी समेत कई जगहों पर हत्थे चढ़ चुके है। हैरानी की बात तो यह है कि बीकानेर में बड़े पैमाने पर चल रहे गोल्ड तस्करी के इस नेटवर्क के बारे में पुलिस और खुफियाों को भनक तक नहीं लगी है। फिलहाल राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने बीकानेर के तीनों नामी गोल्ड माफियाओं को अपनी रडार पर ले रखा है जो फरार है। इनमें एक गोल्ड माफिया को दबोचने के लिये पिछले सप्ताह टीम ने करमीसर में दािबश दी थी लेकिन इसकी भनक लगने के बाद गोल्ड माफिया इधर-उधर हो गया। डीआरआई की इस कार्यवाही से बीकानेर के गोल्ड तस्करी जगत में खलबली सी मची हुई है।

Author