Trending Now




बीकानेर,तेलीवाड़ा सर्राफा बाजार में एक ज्वैलर्स शो रूम में हुई चोरी और शो रूम में काम करने वाले कार्मिक तथा उसके परिजनों के साथ प्रताडऩा का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर पुष्करणा समाज के लोगों ने ज्वैलर्स शो रूम पर काम करने वाले कार्मिक और उसे प्रताडि़त करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही और घटना के बाद लापता गोपी किशन पुरोहित का पता लगाने की मांग को लेकर रविवार को भी नया शहर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच लापता गोपी किशन के घर पहुंचे नया शहर सीआई वेदपाल श्योरान ने उसके परिजनों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच कार्यवाही भरोसा दिलाया और सोशल मीडिया के जरिये अपील जारी कर गोपी किशन को सकुशल घर लौट आने का आग्रह किया। सीआई ने बताया कि घटना की जांच के सिलसिले में पीडि़त पक्ष के बयान दर्ज कर घटना स्थल का मौका मुआयना कर लिया गया है। दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जायेगी। वहीं श्रीकिशन ज्वैलर्स एण्ड संस के संचालक सुनिल सोनी बच्चू बाबू की ओर से कोतवाली थाने में गोपी किशन पुरोहित और उसके रिश्तेदार संजय आचार्य के खिलाफ दर्ज कराये गये ज्वैलरी चोरी के मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। एसएचओं कोतवाली संजय सिंह ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य सबुत जुटाये जा रहे है। उन्होने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Author