Trending Now

 

 

 

 

जयपुर,सीकर गैंगवार में छात्रावास में रह रही बेटी से मिलने आए जायल के दांतिणा निवासी ताराचंद की मौत के बाद अब आर्य समाज आदर्श नगर ने बेटियों की पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाने का निर्णय लिया है।

आर्य समाज आदर्श नगर जयपुर के कार्यकारी प्रधान रवि नैय्यर ने कहा कि आर्य समाज ताराचंद की तीनों बेटियों की पूरी पढ़ाई का खर्चा वहन करेगा। तीनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठने से वे मृतक ताराचंद के गांव जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर बेटियों की पढ़ाई जयपुर में कराने का आग्रह करेंगे। परिजनों के राजी होने पर तीनों बेटियों का खर्चा आर्य समाज उठाएगा। इन बेटियों को वैदिक कन्या कॉलेज के होस्टल में नि:शुल्क रखा जाएगा। उनकी पूरी पढ़ाई और कॉचिंग का खर्चा भी आर्य समाज उठाएगा। मृतक ताराचंद का सपना पूरा करने के लिए यह उनका छोटा सा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि वे सरकार से भी मांग करेंगे कि एक बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए। नैय्यर ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने जयपुर बम धमाकों के मृतक ताराचंद की चार बेटियों का विवाह भी करवाया था।

Author