Trending Now












बीकानेर,कोटा राहुल गांधी के भारत दौरे को सुरक्षित करना प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. राहुल गांधी एक दिन में 24-25 किलोमीटर पैदल चलते हैं और उनकी रफ्तार भी तेज है।ऐसे में उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों और जवानों का फिट रहना जरूरी है. आईजी प्रसन्नकुमार खामेसरा ने रेंज के बारां, बूंदी, केटा शहर-ग्रामीण व झालावाड़ जिले के 80-80 जवानों की सूची बनाई, जो पूरी तरह से फिट हों. 2014 में भर्ती हुए जवानों को इन जिलों से लिया गया था। चलने-फिरने में कम सक्षम अधिकारियों और जवानों के लिए सभा स्थलों, रुकने के स्थानों और चयनित बिंदुओं पर नुक्कड़ और सारस लगाए जाएंगे।

एएसपी मुख्यालय रामकल्याण मीणा ने बताया कि झालावाड़ में प्रवेश कर सवाईमाधेपुर जिले की सीमा तक प्रत्येक जिले से 80 जवान व अधिकारी उनके साथ रहेंगे. उनके लिए तैयारी की जा रही है। देखने में आया कि कहीं जवान को कोई बीमारी न हो और अगर इतना साथ-साथ चलना पड़े तो कोई दिक्कत न हो. ये जवान राहुल गांधी की दूसरी सुरक्षा परत को कवर करेंगे। पहली लेयर में सीआरपीएफ के जवान होंगे।

Author