बीकानेर,राजस्थान के सीकर में हुआ शूटआउट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गढ़ में हुआ है। सीकर के ही रहने वाले हैं गोविंद सिंह डोटासरा और उनके घर से कुछ किलोमीटर दूरी पर ही ये हत्याकांड हुआ है।इस हत्याकांड के बाद से प्रदेश में बवाल मचना शुरु हो गया है। परिवार ने राजू ठेहट की बॉडी लेने से इंकार कर दिया है। सोशल मीडिया पर माहौल खराब होना शुरु हो गया है। इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने भी डीजीपी उमेश मिश्रा से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
शूटआउट के बाद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे लोगों की क्रॉस चेकिंग
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के बाद से जो बवाल मचा हुआ है उसके बाद अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सख्ती करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। उन पांच सौ से ज्यादा लोगों के बारे में फिर से जानकारी जुटाई जा रही है जो लोग राहुल गांधी के साथ जलने के लिए हजारों लोगों में से शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ली है, लेकिन सीकर पुलिस इसकी जांच अपने स्तर पर कर रही है। सीकर पुलिस के अलावा विशेष पुलिस टीमों को भी नियुक्त कर दिया गया है।
लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, बढ़ेगी पुलिस की परेशानी
सीकर जिले में आज सुबह गैंगस्टर की हत्या के शूटआउट मामले में देशभर में कुख्यात लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली है। वहीं इस हत्या कांड ने पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबते और बढ़ा दी है। प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा की इंट्री होने वाली है ऐसे में ये खबर प्रशासन और सरकार के लिए चिंता विषय बन गई है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के छह से सात शहरों को कवर करेगी और उसके बाद करीब पंद्रह दिन तक राहुल गांधी राजस्थान में रहेंगे। गनीमत ये है कि शेखावटी इलाके को पहले ही रुट चार्ट में शामिल नहीं किया गया है।