बीकानेर,राजस्थान के सीकर जिले में इंसानियत को झकझोर करने वाली तस्वीर सामने आई है जहां शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई. दरअसल,गैंगस्टर राजू ठेठ के हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है.जहां पर उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उसने लिखा है कि भाइयों आज ये जो राजू ठेठ कि हत्या हुई है, इसका हमें कोई खेद नहीं है.लेकिन इसके साथ जो ताराचन्द जी का निधन हुआ है. इनसे हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना को लेकर मैं उनके पूरे परिवार और समाज से माफ़ी मांगता हूं.
इस दौरान रोहित गोदारा का कहना है कि राजू ठेठ को मारा कोई खेद नहीं, लेकिन निर्दोष ताराचंद की मौत पर दुख जताता हूं. चूंकि,पूरे परिवार और समाज से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं हर तरीके से सहयोग करने की कोशिश करूंगा.क्योंकि लड़ाई हमारी और हमारे दुश्मनों कि आपस में है. इनके निधन का हमें खेद है. इस नुकसान कि भरपाई तो हम नहीं कर सकते,लेकिन इनसे हमारा कोई लेनदेन नहीं था. भगवान इनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें. इस दौरान मृतक ताराचंद के शव पर बच्ची रोती रही.
बदमाशों ने राह चलते ताराचंद को उतारा मौत के घाट
वहीं, गैंगस्टर राजू ठेठ को पांच-छह बदमाशों ने उसके घर के पास ही गोली मार दी. हालांकि,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. इसे रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या को आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला बताया है.
इस गोलीकांड के दौरान वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी गोली मारी थी, जिसमें एक शख्स ताराचंद की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. इस कांड में बदमाशों ने करीब 50 से 60 राउंड फायरिंग की है.
सफेद ऑल्टो गाड़ी से भागे बदमाश
बता दें कि, राजू ठेहट की हत्या करने बाद बदमाश रास्ते में हथियार लहराते हुए भाग रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दो राहगीरों को भी गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. आगे बढ़ने पर बदमाशों ने हथियार के दम पर एक शख्स से उसकी सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी, जिसका नंबर (RJ 21 CA 8273) छीन ली.
उसी गाड़ी में बदमाश फरार हो गए. इस हत्या के बाद से सीकर सहित पूरे राजस्थान में नाकाबंदी कर दी गई है. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. ताकि बदमाश भागकर जा न पाएं.