Trending Now












बीकानेर,गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। राजस्थान में एक बार फिर गैंगवार की घटना से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस के आलाअधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं।सीकर जिले में नाकाबंदी करवा दी गई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 4 बदमाश बंदुक लहराते हुए, फायरिंग करते हुए नजर आए। राजस्थान में आए दिन हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले सामने आ रहें हैं। जहां गुरूवार को राजधानी जयपुर में महेंद्र मीणा नामक गैंगस्टर का मर्डर हुआ, वहीं एक और खबर सीकर से सामने आ रही है। जहां पिपराली रोड पर गैंगस्टर राजू ठेहट पर तीन राउड की फायरिंग की गई।

सालों तक जेल में बंद रहा था गैंगस्टर

गैंगस्टर राजू ठेहट कई मामलों और वारदातों को लेकर जेल में जा चुका है। वह कई सालों तक जेल में बंद रह चुका है। राजू कुख्यात गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के साथ बीकानेर जेल में भी लम्बे समय तक बंद रहा था। राजू ठेहट के खिलाफ हत्या करने, हत्या की कोशिश करने, लूट, डकैती और लोगों को धमकी देकर वसूली करने जैसे सैंकड़ों के आरोप हैं। इन आरोपों में वह कई बार लम्बे समय तक जेल में भी जा चुका है। कई बार वह जमानत पर बाहर भी आया था। यहां से हुई जुर्म की शुरूआत

राजू ठेहट को गैंगस्टर बनाने में कई लोगों का साथ रहा। वह कई बड़े गैंगस्टर की तरह राजस्थान में अपना दबदबा जमाना चाहता था। बताया जाता है कि राजू ने जुर्म की दुनिया में साल 1995 में कदम रखा। वह एबीवीपी के कार्यकर्ता गोपाल फोगावट को अपना गुरू मानता था। गोपाल फोगावट वह शख्स है जिसने सीकर के एस.के कॉलेज से छात्र राजनीति में दबदबा बनाया। इसके बाद फोगावट शराब के धंधे से जुड़ा। इसी के चलते राजू ठेहठ फोगावट के साथ रहने लगा। वह भी शराब का धंधा करने लगा। साल 1998 से 2004 तक राजू ने अपने दोस्त बानुडा के साथ आंतक फैलाना शुरू कर दिया। इस तरह शेखावाटी में उसने अपनी दहशत कायम कर दी थी।
जयपुर में भी जड़े जमाने लगा था राजू

शेखावाटी में आतंक मचाने वाले राजू ठेहट के कारनामों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। जाना-माना हिस्ट्रीशीटर अपने क्षेत्र में आंतक मचाने के बाद अब जयपुर में दबदबा बनाए रखना चाहता था। वह लगातार विवादित जमीनों को लेकर सुर्खियों में रहता था। वह धीरे-धीरे जयपुर में सट्टे से जुड़े लोगों से संपर्क बना रहा था। ठेहट को शांतिभंग के आरोप में 4 मार्च को गिरफ्तार भी किया गया था। इसी के साथ उसके 7 साथी भी गिरफ्तार किए गए थे।

जयपुर में खरीदा था मकान

कई गतिविधियों को अंजाम देने के साथ राजू जयपुर में भी अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था। इसके लिए उसने यहां एक मकान भी लिया था। जानकारी के मुताबिक राजू ने बीजेपी नेता प्रेमसिंह बाजोर से मकान खरीदा था। अपने इस ठिकाने पर राजू ने अपने कुछ दोस्तों व साथियों को भी रखा हुआ था। अपने इलाके में दहशत का माहौल बनाए रखने के लिए उसने घर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए थे।

Author