Trending Now




बीकानेर,बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस ओमप्रकाश ने कहा कि सीकर में पिपराली रोड पर हुई गैंगवार के बाद बीकानेर संभाग के सीकर से लगते हुए इलाके चूरु जिले का राजगढ़ जो हरियाणा की ओर जाता है और संभाग के ही हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले जो पंजाब की ओर जाते है वहां ए श्रेणी की कड़ी नाकाबंदी की गयी है।एसएचओ खुद फील्ड में मौजूद रहकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जगह-जगह दबिश दे रहे हैं असामाजिक तत्वों के छिपे होने की संभावना रहती है। वहां किसी भी घटनाक्रम से निपटने को बीकानेर पुलिस हर तरह से तैयार है।

मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा गैंग पर भी बीते दिनों कार्रवाई की गयी थी और गैंग के ही काफी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी हमारे रडार पर ऐसे लोग है जो ऐसे लोगों को पनाह देते हैं। घटनाक्रम के बाद संभाग के जिलों चूरु, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के एसपी अपने-अपने इलाके में प्रकरण को देख रहे हैं, यहां तक कि वे स्वयं चूरु में एसपी रहे हुए है छोटे-छोटे रास्तों की उन्हें अभी भी पहचान है। किसी भी प्रकार का मूवमेंट होगा तो ट्रेक करने में सफल होंगे। जानकारी में रहे कि रोहित गोदारा नाम से सोशल मीडिया पर इस गैंगवार की जिम्मेदारी ली गयी थी लेकिन बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है उस बारे में आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि साइंटिफिक विवेचना की गयी है जहां से पोस्ट क्रिएट की गयी है उसका पता लगाया जाएगा।

Author