Trending Now












बीकानेर,बीती रात को आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। जिसमें एबीएसटी सब्जेक्ट में झुंझुनूं के खेतड़ी के रहने वाले डॉ.जेपी गर्ग ने पूरे प्रदेश में 22वीं रैंक हासिल की है। शौकिया तौर पर जादूगरी करने वाले डॉ. जेपी गर्ग को उनकी शादी की 13वीं वर्षगांठ के दिन यह खुशी मिली है। जिसके बाद ना केवल घर, परिवार, बल्कि खेतड़ी में खुशी का माहौल है। डॉ. गर्ग फिलहाल राजकीय जयसिंह स्कूल खेतड़ी में ही वाणिज्य व्याख्याता के तौर पर सेवा दे रहे है। उनका चयन 2015 में स्कूल व्याख्याता के तौर पर हुआ था। जिसके बाद उन्होंने सात सालों तक खेतड़ी क्षेत्र के बबाई में अपनी सेवाएं दी। इसी साल सितंबर में उनका तबादला खेतड़ी जयसिंह स्कूल में हुआ था। डॉ. गर्ग ने बताया कि आज उनके जीवन का सपना पूरा हुआ है। जिसकी उन्हें बेहद खुशी है। उन्होंने बड़ी मेहनत से तैयारी कर इस बार परीक्षा दी थी। इसके बाद साक्षात्कार भी उनका काफी अच्छा हुआ था। उन्होंने बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय माता—पिता, गुरूजनों, पत्नी प्रियंका के अलावा सभी शुभचिंतकों को देना चाहते है। आपको बता दें कि डॉ. जेपी गर्ग शुरू से ही मेधावी रहे है। वे स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के अलावा बच्चों का मनोरंजन करने के लिए जादू के शो भी करते है। वे पत्रकार संदीप केडिया के मौसेरे भाई है। वहीं बाल कल्याण समिति झुंझुनूं की सदस्य पूर्व पार्षद मनीषा केडिया चिड़ावा के देवर लगते है। उनकी इस उपलब्धि पर पिता जाने—माने व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश गर्ग, मां सावित्री देवी, पत्नी प्रियंका, मौसाजी पवन केडिया, मौसीजी मनीषा केडिया, ताऊजी बजरंगलाल गर्ग, बहन प्रियंका गर्ग, ज्योति गर्ग, जीजाजी विनय गुप्ता नोयडा, अंकित अग्रवाल कोटपुतली, श्रिन्जल, तनुष आदि ने खुशी जाहिर की है।

Author