Trending Now




बीकानेर,बीकानेर महानगर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से लेकर जैसलमेर को जाने वाली रेलवे लाइन बीकानेर की शरह नत्थानियान् गोचर भूमि से होकर निकलती है। इस रेलवे लाइन का लगभग 5 किलोमीटर का क्षेत्र गोचर के अंदर से निकलता है,इस गोचर में गोपालको का, वह निराश्रित गोवंश का,जंगली जानवरों का, जीवो का विचरण बहुतायत में पाया जाता है।

इस गोचर के क्षेत्र में जंगली सूअर, नीलगाय, हिरण आदि जीव भी पाए जाते हैं, जो कि उदंड और दुर्घटना के कारक है। यदि भूलवश यह गोवंश,वह जंगली पशु रेलवे ट्रैक पर आकर रेल गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त कर सकता है, गाड़ी पटरी से उतर सकती है।
इसलिए इस संपूर्ण गोचर में 5- 6 रेलवे लाइन के नीचे समपार बनाए जाएं ताकि जीवो का आना-जाना सुगमता से हो सके, क्योंकि जब तक समपार नहीं बनेगा तो, यह सभी पशु रेलवे लाइन को पार करेंगे, उस समय कोई भी दुर्घटना घट सकती है ।
कृपया रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ तारबंदी, दीवार व रेलवे लाइन के नीचे समपार बनाकर जीवो से होने वाली दुर्घटना से बचा जावे और गोवंश के अकाल मृत्यु से भी बचा जावे ,भारत सरकार अति शीघ्र यह कार्य कर गो भक्तों, जीव प्रेमियों को राहत प्रदान करें।

Author