Trending Now












बीकानेर,झुंझुनूं,बाल कल्याण समिति झुंझुनूं के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता भरतलाल नूनियां ने कहा है कि लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के कार्य अनुकरणीय है। ना केवल दिव्यांग सेवा में, बल्कि हर तबके की सेवा और उनके सम्मान के लिए जो काम किए जा रहे है। उनसे हर व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए। भरतलाल नूनियां अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से दिव्यांगों केा व्हील चेयर, ट्राई साइकिल और बैशाखी वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर पांच दिव्यांगों को व्हील चेयर, एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल तथा दो दिव्यांगों को बैशाखी दी गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, झुंझुनूं नगर परिषद के पार्षद रसीद खान, समाजिक कार्यकर्ता विक्की जाजोरिया व लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चिड़ावा तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरूआत में झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गहनोलिया व नारायण पांडेय व झुंझुनूं टीम द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व शाॅल ओढाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उदयपुरवाटी प्रभारी अजय तसीड़ ने किया। इस मौके पर दिव्यांगों के लिए लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा किए जा रहे कार्य और दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं संकल्प लिया कि सेवा के इस मिशन को अनवरत सभी के सहयोग से चलाया जाएगा। विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांगों को दिए गए उपकरणों को पाकर दिव्यांग खुश नजर आए। मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि पुराने पोस्ट ऑफिस के पास श्री लक्ष्मीनाथ पाठशाला में यह कार्यक्रम हुआ। जिन दिव्यांगों को उपकरण दिए गए। उनके पूर्व में ही ट्रस्ट प्रतिनिधियों ने आवेदन तैयार करवाए थे। जिनको समाज कल्याण विभाग में जमा करवाने के बाद इन लोगों को ये उपकरण दिए गए है। झुंझुनूं जिले के लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने कार्यक्रम में ट्रस्ट के माध्यम से किए जा रहे अनेक कार्यों की जानकारी दी और दिव्यांगों को किस तरह से और किन दस्तावेजों की जरूरत होती है। उन सभी कार्यों की जानकारी दी। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चिड़ावा तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने भी कहा कि आप लोगों को जिस प्रकार के उपकरण की जरूरत हो। आप हमारे सभी तहसील प्रभारियों से संपर्क कर सकते है। समाजसेवी और प्रदेश सचिव भीम आर्मी विक्की जाजोरिया ने झुंझुनूं जिले के प्रभारी मनोज गनोलिया द्वारा किए जा रहे समाज और गरीब लोगों के लिए प्रेरणादाय है। ये दिव्यांग लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का कार्य अपने स्तर पर करके नेक कार्य कर रहे है। इस मौके पर हनुमान प्रसाद जाजोरिया, मूलचंद बाकोलिया, मंसूर अली, ग्यारसीदेवी, वीना राणी, निशांत गहनोलिया, निर्मला देवी, बजरंग दल प्रमुख सौरभ जोशी, सुभाष गनोलिया, प्रभुराम डूलगच, संदीप शर्मा और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Author