
बीकानेर.गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध दंपती को मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। दंपति का आरोप है कि बेटे-बहू ने उनके साथ मारपीट की। बाद में पुलिस को बुला कर घर से बाहर निकलवा दिया। पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
भीनासर निवासी लक्ष्मीनारायण भाटी एवं उसकी पत्नी कमला देवी का आरोप है कि बेटे-बहू व बेटे के साले ने गुरुवार को उनके साथ मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया। बाद में गंगाशहर पुलिस आई, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वृद्ध दंपति को ही घर से बाहर निकलने के लिए धमकाया। वहीं गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह ने बताया कि दंपती को घर से बाहर निकालने एवं मारपीट जैसी कोई बात नहीं है। इनके परिवार में किसी मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर बेवजह हंगामा किया जा रहा है।