Trending Now




बीकानेर,कश्मीर और हिमाचल में सीधा असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। पंजाब बॉर्डर के नजदीक तारों में लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं, प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।वहीं, पिछले दो दिन से माउंट आबू और शेखवाटी के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1.8 से 5 डिग्री के बीच रिकॉर्ड हो रहा है। इस कारण यहां रात में बर्फ जमने लगी है।

बीकानेर समेत कोटा, चूरू में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना दिया गया है। राजस्थान समेत उत्तर भारत के हिस्सों में 5 दिसंबर के बाद सर्दी का असर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है।

वेस्टर्न डर्स्टबेंस का असर से बदल रहा मौसम
लगातार बढ़ रही सर्दी का कारण कश्मीर के पास गिलगिट बाल्टिस्तान एरिया में अगले 2 दिन में सक्रियता होने वाला एक हल्का प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है।

इस सिस्टम से इस एरिया में रोशनी और बारिश होगी, जिससे बाद में यहां से ठंडी हवा के क्षेत्र में सर्दी बढ़ रही है।

स्कैमेट वेदर के मुताबिक लंबे समय बाद एक लिक इफेक्ट का वेस्टर्न डिस्टबेंस उत्तर भारत के हिस्सों में सक्रियता होगी, इसका असर दो दिन ही रहेगा। इस सिस्टम से गिलगित बाल्टिस्तान के अलावा कश्मीर के शीर्ष चोटियों पर प्रवेश होगा।

Author