Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार छह बदमाशों से पुलिस ने करीब एक दर्जन चोरी का राज खोला है. यह गिरोह बीकानेर और श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब तक चोरियां करता था।पुलिस अब चोरी हुए माल की बरामदगी में जुटी है।

दरअसल पुगल पुलिस ने पूर्व में लूट की घटना को अंजाम देते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनके कब्जे से कुछ सामान भी बरामद किया है, जो आमतौर पर चोरी और डकैती में इस्तेमाल होता है। इसके बाद कड़ी पूछताछ में एक के बाद एक दर्जन चोरी का राज खुल गया। गिरफ्तार गिरोह के सदस्य मुकेश पुत्र केशराराम उम्र 19 साल निवासी 28 केवाईडी थाना खाजूवाला, जयप्रकाश पुत्र दलीप कुमार उम्र 22 साल निवासी खायोन वाली ढाब, थाना बोदीवाला, जिला फाजिल्का पंजाब, सुरेंद्र पुत्र सतपाल उम्र 28 वर्ष निवासी 22 एमएल गणेशगढ़, थाना चुनावाड़, जिला श्रीगंगानगर, जयसिंह पुत्र भादरराम उम्र 40 वर्ष निवासी 23 एमएल गणेशगढ़, थाना चूनावड़, जिला श्रीगंगानगर, मंगलाराम पुत्र मनोहरलाल उम्र 27 वर्ष निवासी बादल चक बुधरावाली हाल भागसर थाना लालगढ़, जिला श्रीगंगानगर व महेंद्र पुत्र मनोहरलाल उम्र 31 वर्ष निवासी बादल चक बुधरावाली, थाना लालगढ़ हाल भागसर थाना लालगढ़, जिला श्रीगंगानगर. इस गिरोह में पंजाब के बीकानेर, श्रीगंगानगर और फाजिल्का के सदस्य थे और इन्हीं तीन जिलों में चोरी भी करते थे।पूगल थानाध्यक्ष विकास विश्नोई के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुगल-दंतोर मार्ग पर पुलिस ने एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन बरामद किया है. इस स्कॉर्पियो में छह लोग सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। तब ये लोग पुगल इलाके में बैंक डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर 32 बोर, दो लोहे की छड़ें, टूल किट के साथ एक ग्राइंडर मशीन, मिर्च पाउडर, 48 पाव देशी शराब और दो तरह की नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है.

Author