Trending Now




बीकानेर,यादों की बारात मे गूंजे तराने अमन कला केंद्र बीकानेर द्वारा हिंदुस्तानी सिनेमा के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र के जन्म दिवस 8 दिसम्बर व ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (11 दिसंबर) देव आनंद (3 दिसम्बर) की पुण्यतिथि के अवसर पर यादो की बारात कार्यक्रम गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा अध्यक्षता संगम थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से श्री रितेश अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी जिला चिकित्सालय अधीक्षक ने की विशिष्ट अतिथि परितोष झा संजय सांखला एम आर मुगल मोहम्मद सदीक चौहान रहमत अली प्रीतम सुथार नेमी चंद गहलोत डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवाडी डॉ सुधीर शर्मा रामदेव अग्रवाल यश बंशी माथुर थे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख्वाजा हसन कादरी सूर्य प्रकाश शर्मा एम रफीक कादरी ललित शर्मा सिराजुद्दीन खोखर समुंद्र सिंह राठौड़ डॉ पुनीत खत्री अशोक नायक दिव्यांशु अग्रवाल गोपीका सोनी दीपिका प्रजापत सुमन पवार डॉ तपस्या चतुर्वेदी डॉ सुधीर शर्मा डॉ दिनेश शर्मा डॉ प्रवीण चतुर्वेदी परितोष झा डॉ हिमांशु दाधीच सहित अनेक कलाकार दिलीप कुमार देव आनंद धर्मेंद्र पर फिल्माए गए गीत प्रस्तुत किये कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author