Trending Now












बीकानेर, भारत पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वालों किसानो को सिंचाई का पानी नही मिलने से नाराज किसान एक बार फिर आन्दोलरत हो गए है । बीकानेर जिले के खाजूवाला , पूगल सहित आसपास गाव के किसानों ने सिंचाई का पानी देने की मांग को लेकर IGNP 620 RD पर महापड़ाव डाल दिया है । जहाँ आज महापड़ाव के पहले दिन राज्य सरकार व सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया

https://youtu.be/L3mlUUeW_f4

 

इस दौरन बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे । वही महापड़ाव की सूचना के बाद भी सिचाई विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुँचे जिससे किसान और उग्र हो गए । वही बढ़ती किसानों की संख्या को देखते हुए प्रसाशनिक अमला व पुलिस अलर्ट हो गई है । महापड़ाव पर बैठे किसानो के आरोप है कि नहरबंदी के बाद से किसानों को सिंचाई का पानी नही मिल रहा है । जिससे किसानों की खड़ी फसलों का नुकसान हो रहा है । किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों के साथ दोगला व्यवहार कर रहे है । अनूपगढ़ व सुरतगढ ब्रांच के किसानों को लगातार पानी दिया जा रहा है। वही पूगल ब्रांच के किसानों को सिंचाई पानी तो दूर पेयजल की सप्लाई भी समय पर नहीं की जा रही है। अधिकारियों से कई बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं । वही पड़ाव पर अधिकारी वार्ता करने नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश है। ऐसे में किसानों ने अनिश्चितकालीन महापङाव लगाकर आरपार लड़ाई को लेकर बिगुल फूक दिया है ।

Author