बीकानेर,आज बाबू पैदल मार्च छठे दिन मंगलवार को सुबह 8:30बजे को हरसावा से लक्ष्मणगढ़ की और बढ़ चला है। राज्य सरकार से बहुत आशा है इन क्रन्तिकारियो ने प्रदेश में इतिहास रच दिया इससे पहले अपनी माँग को लेकर पहली बार पैदल यात्रा की जा रही है किसी भी संवर्ग के सकारात्मक आंदोलन से हर संवर्ग प्रभावित है।बीकानेर के ये जांबाज कर्मचारी जिनमे मदन मोहन व्यास रिटा प्रशासनिक अधिकारी रहे है गिरजाशंकर आचार्य भी अति0 प्रशासनिक अधिकारी राजपत्रित के पद पर कार्यरत है तीसरे कर्मचारी कमलनारायण आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है तीनो ने ये ग्रेड ले रखी है अपने संवर्ग के लिये गजब का जज्बा है
पैदल कर्मचारी चल रहे आगे बढ़ रहे है इन्होंने जयपुर से बीकानेर तक चल रही यात्रा में 36000 हजार बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ओर अपनी एक सूत्री माँग ग्रेड पे 3600 की माँग को लेकर केवल तीन नारे ही लगा रहे है तीनो क्रन्तिकारियो को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री जी पर पूरा भरोसा है सरकार के विरूद्ध नही होकर यह आंदोलन गांधीवादी तरीके से अपनी माँग को लेकर किया जा रहा है