Trending Now












बीकानेर,खतूरिया कॉलोनी के टंकी वाले पार्क को आदर्श पार्क बनाने के उद्देश्य खतूरिया कॉलोनी विकास समिति की ओर से अनेक विकास कार्य करवाने जा रहे है। इसके लिये जनप्रतिनिधियों की मदद से पार्क में अनेक नवाचार देखने को मिलेंगे। संरक्षक डॉ अजय कपूर की अगुवाई में समिति के पदाधिकारी व क्षेत्र के लोग इसकी देखरेख में जुटे हुए है। आने वाले समय में इस पार्क की कायाकल्प हो सकेगी। डॉ कपूर ने बताया कि विधायक सिद्विकुमारी ने पार्क के विकास के लिये दस लाख रूपये दिये है। जिसकी निविदा पांच दिसम्बर को होगी। इन रूपयों से पार्क की चारदीवारी को ऊंचा करवाया जाएगा। साथ ही पार्क में अत्याधुनिक शौचालय निर्मित करवाया जाएगा। साथ ही सोलर लाइटस लगाई जाएगी ताकि पार्क में अनेक आकर्षक लाईटें लगाई जा सकें। उन्होंने बताया कि पार्क में बच्चों के लिये साइकिल टे्रक बनाने की भी योजना है। पार्क में आने जाने वालों के लिये सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। इसके लिये समिति का शिष्टमंडल जिला कलक्टर से भी मिला है। जिसने पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया है और इन कैमरों को अभय कमांड सेन्टर से जोडऩे की भी गुहार लगाई गई है। जिला कलक्टर ने समिति को आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाकर उसकी मॉनिटरिंग अभय कमांड के जरिये करवाएंगे। शिष्टमंडल में इंजिनियर सुधीर गोयल भी मौजूद रहे।

Author