Trending Now












बीकानेर जिला उद्योग संघ में 29 व 30 नवम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले मेगा जॉब फेयर को सफल बनाने हेतु परिचर्चा का आयोजन हुआ । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मेगा जॉब फेयर से कंपनियों को एक ही छत के नीचे कुशल कर्मचारी उपलब्ध होने के साथ साथ रोजगार के अवसर भी विकसित होंगे । मेला स्थल पर विभिन्न कंपनियों को 74 स्टाल आवंटित किए जाएंगे । मेगा जॉब फेयर के लिए अब तक निजी क्षेत्र की 62 से अधिक कंपनियों ने सहमति दी है। यह कंपनियां 10 हजार 173 युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। अब तक लगभग 17 हजार युवाओं ने इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है। फेयर के दौरान मोटिवेशनल क्विज और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी। फेयर के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से युवाओं का पंजीकरण करवाया जा रहा है। जो युवा किसी कारण से पंजीकरण नहीं करवा पाए, वे मेला स्थल पर आकर पंजीकरण करवा सकेंगे । इसके लिए मेला स्थल पर रजिस्ट्रेशन काउंटर्स की व्यवस्था की जाएगी। मेले का समय प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि जयपुर के बाद बीकानेर में होने वाले इस जॉब फेयर के प्रति युवाओं में बेहद उत्साह है । बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा यह पूरा प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक युवा वर्ग इस जॉब फेयर से जुड़े ओर रोजगार के अवसर प्राप्त करे । परिचर्चा में शिवरतन पुरोहित, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा, श्रीधर शर्मा, पवन अग्रवाल, आर के जाजड़ा आदि उपस्थित हुए ।

Author