Trending Now












बीकानेर,सी के बिरला हॉस्पीटल ने लॉयन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधन में मूमल होटल में एक हेल्थ टॉक रखी। जिसमें न्यूरो सर्जन डॉ संजीव सिंह व डॉ बी डी सोनी ने उपस्थित जनों को स्पाइन सर्जरी और गेस्टो इन्टनल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में मनुष्य के दैनिक दिनचर्या में खासा बदलाव आया है। शारीरिक श्रम कम होने की वजह से कमर दर्द की शिकायते आम होती जा रही है। रीढ़ और रीढ़ की हड्डी की जोड़ी मानव शरीर की सबसे महत्वपूर्ण कंकाल और न्यूरोलॉजिकल संरचनाओं में से एक बन जाती है जो कई गंभीर नैदानिक ​​समस्याओं से गुजरती है। अक्सर एक रीढ़ फ्रैक्चर से गुजर सकता है, असामान्य रूप से झुक सकता है या एक ट्यूमर हो सकता है। इन समस्याओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है। अनेक बार सर्जरी भी करनी पड़ती है। वहीं गेस्टो इन्टनल कैंसर विशेषज्ञ डॉ बी डी सोनी ने कहा कि अब इसका भी इलाज संभव है। किसी भी व्यक्ति के इस प्रकार के रोग होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेकर इलाज शुरू करवा देने से काफी हद तक बचाव हो जाता है। दोनों ही चिकित्सकों ने भागदौड़ की इस जिन्दगी में संयमित खान पान करने,शारीरिक श्रम करने की सलाह देते हुए रोग होने पर गंभीरता बरतने की बात कही। इस मौके पर नशा मुक्ति-पुर्नवास एवं दंत अस्पताल के डॉ हरमीत सिंह ने दोनों चिकित्सकों का परिचय देते हुए स्वागत किया। वहीं लायन्स क्लब की ओर से डॉ सिंह व डॉ सोनी का सम्मान किया गया।

Author