










बीकानेर,सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 26-11 के मुंबई हमले की 14वीं बरसी पर शनिवार को राजस्थान के श्रीकरनपुर सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.बीएसएफ के अनुसार, घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के बहावलनगर जिले के रहने वाले 39 वर्षीय सफदर हुसैन के रूप में हुई है, जिसे संतरी द्वारा सावधानी न बरतने पर कमर के नीचे गोली मारी. बाद में घुसपैठिए को पूछताछ के बाद पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया.
जवानों ने 26 नवंबर दोपहर को श्रीकरणपुर सीमा क्षेत्र में पाक घुसपैठि के प्रयास को विफल कर दिया. सफदर हुसैन (39), निवासी इजाफी बस्ती चक 46 फतेह, जिला बहावलनगर को संतरी द्वारा सावधानी बरतने पर कमर के नीचे गोली मार दी गई.
इससे पहले शनिवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अमृतसर सेक्टर में दाओके सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार रात करीब 9.05 बजे पाकिस्तान की ओर से उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु की आवाज सुनकर अपने इंसास से छह राउंड फायरिंग की एक ड्रोन को मार गिराया.
बाद में पता चला कि यह चीन निर्मित ड्रोन है, जो सीमा के पास खेत में पड़ा हुआ मिला. ड्रोन में कैमरे भी फिट पाए गए.
