बीकानेर,जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों के 13 नगरी निकायों के वार्डों में उप चुनाव संपन्न हुए. इन चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने बाजी मारते हुए 6 सीटों पर कब्जा किया. जबकि विपक्षी दल बीजेपी 4 सीटों पर ही अपना परचम लहरा सकी. इन चुनाव में 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. इनमें से फलोदी नगर पालिका के निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम बोहरा ने निर्विरोध चुनाव जीता.
2023 के विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में हुए 13 नगरीय निकायों में हुए उपचुनावों में जनता ने 6 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाया है. प्रदेश के शहरी क्षेत्र में हुए इन उपचुनावों में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. इन 13 सीटों में 8 सीटों पर पुरुष प्रत्याशी जबकि 5 सीटों पर महिला प्रत्याशी काबिज हुई है. इनमें 4 सीट एससी वर्ग की, 4 सामान्य श्रेणी की, 4 ओबीसी जबकि 1 सीट एसटी वर्ग के खाते में गई.कौन कहां से जीता
जिला नगरीय निकाय पार्टी पार्षद
बारां अंता नगरपालिक बीजेपी नंदकिशोर
बारां छबड़ा नगर पालिका कांग्रेस रामप्रसाद
बीकानेर बीकानेर नगर निगम बीजेपी कांता देवी
बूंदी बूंदी नगर परिषद निर्दलीय समीर
चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ नगर परिषद कांग्रेस रवीना कुमारी
चूरू सरदारशहर नगर पालिका कांग्रेस शमीरा खान
दौसा लालसोट नगर पालिका कांग्रेस कमलेश कुमार सैनी
जयपुर हेरिटेज नगर निगम बीजेपी घनश्याम टेपण
जैसलमेर जैसलमेर नगर परिषद कांग्रेस सुमन कंवर
झुंझुनू चिड़ावा नगर पालिका निर्दलीय बाबूलाल
जोधपुर फलोदी नगर पालिका निर्दलीय (निर्विरोध) विक्रम बोहरा
करौली करौली नगर परिषद बीजेपी राजकुमारी मीणा
कोटा रामगंजमंडी नगर पालिका कांग्रेस श्रेयांश