Trending Now




बीकानेर,66 वी राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग का उद्घाटन सेंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में हुआ मुख्य अतिथि अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि आर्य ने कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति न केवल स्वस्थ रहता है अपितु अपनी सृजन धर्मिता और अपनी रचनात्मकता से राष्ट्र निर्माण में भी कारगर होता है इसी अवसर पर न्यायिक अधिकारी पवन का लामा ने शिक्षा विभाग में रोलर स्केटिंग जैसे खेल को जोड़ने की सराहना करते हुए कहा की विद्यालय स्तर पर ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रचना भाटिया ने कहा खेलों के माध्यम से परस्पर भ्रातृत्व की भावना का विकास होता है सहयोग,सामंजस्य,समर्पण और सेवा जैसे सद्गुणों का विकास होता है वही शारीरिक और मानसिक रूप से भी बालक मजबूत होता है इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन मैं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सुरेंद्र सिंह भाटी ने कहा की शिक्षा विभाग मैं कई ऐसे नए खेल विद्यार्थियों के लिए जुड़े हैं जिनमें खिलाड़ी न केवल अपने खेल जीवन में स्वर्णिम अवसरों को प्राप्त करेगा उपलब्धियों को भी हासिल कर सकेगा कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात सेंट विवेकानंद की छात्राओं ने मनोहारी सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से समां बांध दिया निधि गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रतियोगिता में 25 जिलों के 332 खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया इस अवसर पर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के योगेंद्र खत्री ,राहुल खत्री ,कपिल पंवार सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।अतिथियों का आभार उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा ने व्यक्त किया,वही निपुण गुप्ता ने सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।

Author