Trending Now












बीकानेर.आपको रेल यात्रा करनी है तो अब आधा घंटा पहले ही ट्रेन कौनसे प्लेटफार्म पर आएगी अथवा चलेगी यह पता चल जाएगा।

ट्रेन आने से एन पहले प्लेटफार्म बदलकर किसी अन्य प्लेटफार्म पर ट्रेन शिफ्ट करने की समस्या भी अब नहीं होगी। रेलवे ने एक आदेश जारी कर ट्रेनों के प्लेटफार्म की व्यवस्था में सुधार किया है। उतर-पश्चिम रेलवे ने सभी मंडलों को इस सबंध में निर्देश जारी किए गए है।

असल में अब तक व्यवस्था के हिसाब से ट्रेन का आवागमन का प्लेटफार्म नम्बर बदल दिया जाता था। इससे चले यात्रियों को खासी परेशानी होती थी। हड़बड़ाहट में कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती थी। कई बार प्लेटफार्म पर सामान छूटने, चोरी होने अथवा गिरने आदि से चोटिल होने की घटनाएं भी हो जाती थी। अंतिम समय में भागदौड़ कर प्लेटफार्म बदलकर दूसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ता था। अब ट्रेन के आने से पहले प्लेटफार्म बदलना भी होगा तो उसकी घोषणा आधा घंटा पहले कर दी जाएगी।यात्रियों को मिलेगी सुविधा

त्योहारी सीजन के समय और आम दिनों में यात्री भार को देखते हुए उतर-पश्चिम रेलवे की ओर से सभी मंडलों को निर्देशित किया गया है। सभी स्टेशनों पर ट्रेन कौनसे प्लेटफार्म पर आएगी इसकी सूचना आधे घंटे पहले ही यात्रियों को देना शुरू किया गया है। इससे यात्री आराम से प्लेटफार्म बदल सकेंगे। भाग-दौड़ जैसी स्थिति भी नहीं बनेगी।कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी,

उत्तर-पश्चिम रेलवे। एक दिसंबर को आएंगे रेलवे के महाप्रबंधक

बीकानेर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा एक दिसंबर को बीकानेर आएंगे। उतर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबंधक वार्षिक निरीक्षण के लिए आएंगे। महाप्रबंधक चूरू से बीकानेर तक वार्षिक निरीक्षण रेल लाइन का निरक्षण कर यहां पहुंचेंगे। इस दौरान सभी इंस्टॉलेशन ( पुल, गैंग सहित अन्य) का निरक्षण करेंगे। महाप्रबंधक रेलवे के विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

Author