
बीकानेर। राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संभाग स्तर पर मीडिया समन्वयक की नियुक्ति की है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर सातों संभागों में दो-दो जनों को यह प्रभार दिया गया है। बीकानेर संभाग के लिये जतिन सहल व राखी राठौड को मीडिया समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है।