Trending Now




बीकानेर,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह आज 25 नवंबर 2022 को मनाया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 175 रुपये के इस खास सिक्के का अनावरण किया !
सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्रा विशेषज्ञ सुधीर लुणावत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे

सुधीर ने बताया कि आज यह पहला अवसर है कि विश्व मे पहलीबार यह 175 रुपये का स्मारक सिक्का जारी हुआ है
इस सिक्के को भारत सरकार की मुंबई टकसाल ने बनाया है इस 175 रुपये के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमें 50 प्रतशित चांदी,40 प्रतिशत ताँबा ,औऱ 5-5 प्रतिशत निकल व जस्ता का मिश्रण होगा !
44 मिलीमीटर गोलाई के इस सिक्के के मुख्य भाग पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,रुड़की के मुख्य प्रसासनिक भवन जेम्स थॉमस इमारत का फोटो है इस फोटो के नीचे मध्य भाग में 175 वर्ष लिखा है तथा इस इमारत के ऊपरी परिधि में हिंदी व नीचली परिधि पर अंग्रेजी में “भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान” लिखा है !
जेम्स थामस इमारत के नीचे दाई और 1847 व बाईं और 2022 लिखा है
वही सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे सत्यमेव जयते व ₹ के चिन्ह के साथ 175 लिखा होगा दाई व बाई और हिंदी व अंग्रेजी में रुपये और भारत लिखा हज !

सुधीर बातते है कि
इससे पहले भी अलग अलग मौको पर भारत सरकार द्वारा 25 रुपये 60 रूपए,75 रुपये ,125 रुपये, 150 रुपये ,250 रुपये ,350 रूपये ,400,500,550 और हजार रुपये के स्मारक सिक्के जारी किये जा चुके है !

Author