बीकानेर,शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्टिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से शुक्रवार को जन सुनवाई हुई। इसमें आईं 11 शिकायतों में से 9 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली जन सुनवाई में उपभोक्ताओं ने बिल संशोधन, पोल शिफ्टिंग, बिल राशि की किस्त व कनेक्शन आदि समस्याएं अधिकारियों को बताई। शिविर में 3 तकनीकी शिकायतों में से 1 और 8 बिल सम्बन्धी सभी समस्याओं का सभी मौके पर ही समाधान कर दिया गया। पेंडिग शिकायतों का समाधान जल्दी ही करने आश्वासन दिया गया।
जनसुनवाई में सीआरएम हैड अर्पण दत्ता, कमर्शियल हैड अचिंत्य गोस्वामी, विजिलेंस हैड प्रमोद वर्मा, मुख्य सलाहकार जे के सोनी और मैनेजर एच आर संजय झा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।