बीकानेर,स्वतंत्रता सेनानी पं दाऊदयाल आचार्य के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह की श्रृंखला में स्वतंत्रता सेनानी पं दाऊदयाल आचार्य स्मृति प्रन्यास की ओर से किराडूओं की बगेची में वैश्विक परिपेक्ष्य में भारत की बढ़ती भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आज जब पूरा विश्व तरह-तरह की समस्याओं से जूझ रहा है तब भारत अपने मूल मंत्र वसुधैव कुटुंबकम को लेकर सर्वत्र शांति और समृद्धि के लिए प्रयासरत है। परिणामस्वरूप दुनिया के कई देश हमें न केवल शांतिदूत मानते हैं, बल्कि वे अपनी जटिल समस्याओं के लिए हमारी ओर देख भी रहे हैं। भारत की इसी भूमिका के परिप्रेक्ष्य में आतंकवाद नियंत्रण एक अहम मुद्दा है। भारत आतंकवाद पर जीरो टालरेंस की अपनी नीति पर न सिर्फ कायम है, बल्कि बदलते वैश्विक परिवेश में आतंकवाद का खात्मा उसकी प्राथमिकताओं में से एक है। मेघवाल ने कहा कि प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित, भारत की विदेश नीति वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए विकसित हो रही है। उन्होनें कहा कि लोग वर्तमान परिपेक्ष में ही विचार करते हैं जबकि आज वैश्विक परिप्रेक्ष्य में सोचने की जरूरत है, क्योंकि सभी देश एक- दूसरे से जुड़े हुए हैं। आज जो समस्याएं सामने हैं वह आज की नहीं है उसके कारण अतीत में नीहित है। पूंजीवादी देश प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जा करने के लिए युद्धरत हैं। यूक्रेन युद्ध ने इसे प्रमाणित किया है। उन्होनें कहा कि आज की वैश्विक स्थिति में भारत के पास अनेक अवसर मौजूद है। विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायाधिपति देवनारायण थानवी ने कहा कि आजादी से पहले और आज के भारत में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। नये विश्व के निर्माण में भारत के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। चाहे योग की बात हो या विश्व शांति में भारत की पहल। भारत ने विश्व को ऐसे कई सिद्वान्त दिए है,जिसके लिये पूरा विश्व आज भी भारत को अपना गुर मानता है। महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि बीकानेरवासियों को भारतीय होने का गौरव दिलाने के लिये दाऊदयाल आचार्य के योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता। अध्यक्षता करते हुए पं जुगल किशोर ओझा ने भारत को आध्यामिक गुर कहते हुए कहा कि विषय परिस्थितियों में हम कैसे उबर सकते है। यह सिद्वान्त भारत ने ही पूरे विश्व को दिया है। कार्यक्रम में विजय आचार्य ने विषय पर प्रकाश डालते हुए आएं हुए अतिथियों का स्वागत किया। बनवारी लाल शर्मा ने आचार्य के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। वहीं एड अविनाश चंद व्यास ने सभी का आभार जताया। संचालन संजय पुरोहित ने किया। संगोष्ठी में राजनीतिक दलों के नेता,अधिवक्ता,समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोग भी मौजूद रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक